विज्ञापन

भारत-पाक बॉर्डर पर संदिग्ध पकड़ा, नहीं मिला कोई वैध आईडी कार्ड; सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

राजस्थान के जैसलमेर में भारत-पाक सीमा के पास बीएसएफ ने मोहम्मद इक़बाल (40) को संदिग्ध हालत में पकड़ा. जिसके पास कोई वैध आईडी नहीं मिली है. पुलिस व खुफिया एजेंसियां जांच कर रही हैं. 

भारत-पाक बॉर्डर पर संदिग्ध पकड़ा, नहीं मिला कोई वैध आईडी कार्ड; सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट
मोहम्मद इक़बाल

Rajasthan News: राजस्थान के जैसलमेर जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास एक बड़ा हड़कंप मच गया. बीएसएफ जवानों ने गश्त के दौरान एक व्यक्ति को संदिग्ध हालत में पकड़ा. यह घटना मुरार बॉर्डर इलाके में हुई जहां सीमा बेहद करीब है. पकड़े गए शख्स का नाम मोहम्मद इक़बाल है और उसकी उम्र लगभग 40 साल बताई जा रही है. वह बिहार के अररिया जिले का रहने वाला है.

बीएसएफ की त्वरित कार्रवाई

गश्ती दल ने इक़बाल को सीमा के ठीक पास घूमते देखा. वह अकेला था और उसकी हरकतें शक पैदा करने वाली थीं. जवानों ने तुरंत उसे दबोच लिया. मौके पर ही सख्त पूछताछ शुरू हुई. इक़बाल के पास कोई वैध आईडी या सीमा क्षेत्र में घूमने की अनुमति नहीं मिली. यह बात सुरक्षा बलों के लिए चिंता का सबब बन गई.

पुलिस और खुफिया एजेंसियों की जांच

प्रारंभिक सवाल-जवाब के बाद बीएसएफ ने इक़बाल को शाहगढ़ थाने की पुलिस को सौंप दिया. अब पुलिस यह पता लगा रही है कि वह इतनी संवेदनशील जगह तक कैसे पहुंचा. क्या कोई साजिश है या वह गलती से वहां भटक गया. खुफिया एजेंसियां भी अलग से मामले की तहकीकात कर रही हैं. सुरक्षा के लिहाज से यह मामला गंभीर माना जा रहा है क्योंकि बॉर्डर पर कोई भी अनजान चेहरा खतरा पैदा कर सकता है.

मोबाइल और संपर्कों की छानबीन

जांच टीम इक़बाल के फोन की डिटेल्स खंगाल रही है. उसके कॉल रिकॉर्ड, मैसेज और संपर्क सूची पर नजर रखी जा रही है. उम्मीद है कि पूछताछ से कुछ अहम क्लू मिलेंगे. पूरे इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. एजेंसियां किसी भी संभावित खतरे को रोकने के लिए चौकस हैं. वहीं जांच पूरी होने पर और खुलासे हो सकते हैं जो देश की सुरक्षा से जुड़े होंगे.

यह भी पढ़ें- जैसलमेर के रिसोर्ट में लगी भयानक आग, तीन टेंट जलकर खाक; लाखों का नुकसान

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close