Rajasthan News: राजस्थान में जैसलमेर के रेगिस्तानी इलाके में एक बार आग की घटना हुई है. हाल ही में बस दुर्घटना में कई जिंदगियां खोने के बाद अब सम सैंड ड्यून्स क्षेत्र में एक निजी रिसोर्ट में आग ने हाहाकार मचा दिया. शुक्र है कि इस बार कोई जान नहीं गई, लेकिन लाखों का नुकसान जरूर हो गया.
रिसोर्ट में अचानक भड़की आग
सम क्षेत्र के मशहूर जैन एम्पायर रिसोर्ट में शाम के समय अचानक आग लग गई. शुरुआती जानकारी के मुताबिक रिसोर्ट के आसपास लगे करीब आधा दर्जन टेंट धधकने लगे. पर्यटकों के ठहरने वाले ये टेंट रेगिस्तान की ठंडी रातों के लिए बने थे लेकिन आग ने इन्हें पल भर में लील लिया. स्थानीय लोग फौरन दौड़े और बाल्टियों से पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश करने लगे.
फायर ब्रिगेड और पुलिस की तत्परता
जैसे ही खबर फैली जैसलमेर नगर परिषद के फायर स्टेशन से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां सायरन बजाते हुए रवाना हो गईं. सम थाना की पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और इलाके को घेर लिया. स्थानीय संसाधनों की मदद से आग पर करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद काबू पा लिया गया. रिसोर्ट प्रबंधन ने बताया कि फायर सेफ्टी के उपकरण मौजूद होने से स्थिति बिगड़ने से बच गई. कुछ टेंटों को तो जल्दबाजी में फाड़कर हटाना पड़ा ताकि आग न फैले.
शॉर्ट सर्किट या गैस लीक जैसी संभावना
पुलिस अब घटना की वजह तलाश रही है. प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट या गैस लीक जैसी संभावना जताई जा रही है. अच्छी बात यह रही कि रिसोर्ट में उस वक्त ज्यादा लोग नहीं थे इसलिए कोई हादसा नहीं हुआ. तीन टेंट पूरी तरह जलकर राख हो चुके हैं जबकि बाकी को नुकसान से बचा लिया गया. जिला प्रशासन ने रिसोर्ट मालिक को नोटिस जारी कर सुरक्षा मानकों की जांच के आदेश दिए हैं.
यह भी पढ़ें- Rajasthan: 3 विदेशी पिस्टल, 70 जिंदा कारतूस और 5 मैगजीन जब्त, गोदारा गैंग के 6 खूंखार अपराधी गिरफ्तार