विज्ञापन
This Article is From Jul 15, 2025

Rajasthan: इसी ने काटा है साहब...जल्दी इलाज कीजिए, थैली में बंद कर सांप को अस्पताल लेकर पहुंचा..देखें वीडियो

उदयपुर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जिसमें एक व्यक्ति को सांप ने काटा और वह उसी को गुस्से में लेकर अस्पताल पहुंच गया.

Rajasthan: इसी ने काटा है साहब...जल्दी इलाज कीजिए, थैली में बंद कर सांप को अस्पताल लेकर पहुंचा..देखें वीडियो
पॉलीथिन में सांप
NDTV

Snake Viral Video: राजस्थान में जहां एक तरफ लोग बारिश से परेशान तो वहीं दूसरी तरफ उदयपुर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. उदयपुर में एक व्यक्ति को एक खतरनाक सांप ने काट लिया और वह उसी को गुस्से में लेकर अस्पताल पहुंच गया. जिसे देख कर डॉक्टर्स के साथ साथ  हॉस्पिटल स्टाफ के हाथ पैर फूल गए.

 थैले में सांप को लेकर पहुंचा अस्पताल

दरअसल, मामला शहर के खांजीपीर इलाके का है, जहां एक व्यक्ति अपने घर में घूम रहा था . वहां अचानक उसे सांप ने काट लिया. इसके बाद वह उससे बिना डरे एक थैले में बंद कर के शहर के राजकीय महाराणा भूपाल चिकित्सालय लेकर पहुंचा. वहां उसने जब थैले में रखे सांप के बारे में बताया गया, तो उसे देखकर वहां सभी स्टाफ दंग रह गए. इसके बाद उसने सांप वाला थैला डॉक्टरों को दिखाया और कहा कि इसमें वही सांप है जिसने मुझे काटा है, कृपया मेरा जल्दी इलाज करें.

डॉक्टरों ने तुरंत किया इलाज

इसके बाद, डॉक्टरों ने तुरंत पीड़ित का इलाज शुरू कर दिया. डॉक्टर ने उसे तुरंत एंटीवेनम दिया और मरीज़ अब स्वस्थ है. गनीमत रही कि मरीज़ समय पर अस्पताल पहुंच गया, जिससे उसकी जान बच गई. वीडियो में पॉलीथिन में बंद सांप  देखने में रसेल वाइपर स्नेक की प्रजाति का लग रहा था, जो बेहद खतरनाक और जहरीला होता है. 

बेहद गुस्सैल होते हैं रसेल वाइपर

वाइपर स्नेक की भारत के 4 सबसे जहरीले सांपों में गिनती होती है . इनकी प्रजाति बेहद  गुस्सैल  मानी जाती है,  जो गुस्से वाली प्रवृत्ति का होता है. वह कुकर की सीटी की तरह आवाज निकालता है. यदि यह किसी इंसान को काट ले तो उस स्थान पर गैंग्रीन हो जाता है. साथ ही शरीर का वह हिस्सा गलने लगता है. इसका जहर बेहद खतरनाक होता है.

यह भी पढ़ें: karauli News: कोटा में दर्दनाक सड़क हादसा, परिवार ने एक साथ उठाई मां और दो बेटों की अर्थियां

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close