Weather Today in Rajasthan: राजस्थान में शनिवार को मौसम का मिजाज अचानक बदल गया. नए पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के चलते कई इलाकों में मेघगर्जन के साथ बारिश (Rajasthan Rain) होने से सर्दी का असर बढ़ गया. इससे कई इलाकों में रात तक घना कोहरा छाया रहा. वहीं, मौसम विभाग (IMD) ने आगे भी बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई है.
फलौदी में हुई सबसे ज्यादा बारिश
बीते 24 घंटे में मौसम की बात करें तो शनिवार को राजस्थान में कई जगहों पर सुबह से ही बूंदाबांदी और बारिश हुई.सबसे ज्यादा 2.8 मिमी बारिश फलौदी में दर्ज की गई. इस बरसात के कारण हवाएं शीतलहर में बदल गईं. जिससे तापमान और ठंडा हो गया. राज्य में सबसे ज्यादा तापमान बाड़मेर में 28.6 डिग्री दर्ज किया गया. जबकि सबसे कम तापमान फतेहपुर में 6.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
Heavy rainfall (≥7 cm) very likely at isolated places over Tamil Nadu, Puducherry & Karaikal
— India Meteorological Department (@Indiametdept) January 11, 2025
Dense to very dense fog conditions very likely in isolated pockets of East Uttar Pradesh and Rajasthan; Dense fog conditions in isolated pockets of Punjab, Haryana-Chandigarh-Delhi,… pic.twitter.com/qTEImuqPrC
12 जनवरी को बारिश के साथ ओले भी पड़ेंगे
जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 12 जनवरी को चूरू, झुंझुनूं, नागौर, सीकर, अलवर और भरतपुर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, अजमेर, जयपुर, दौसा, करौली और धौलपुर में बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना है. जिसके बाद मौसम शुष्क रहने वाला है. इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री का बदलाव देखने को मिलेगा.
राजस्थान में 15 से 23 जनवरी तक जमकर बरसेंगे बदरा
नए पश्चिमी विक्षोभ को लेकर मौसम विभाग के अलर्ट में कहा गया है कि इसका असर फिलहाल प्रदेश के वातावरण में बना रहेगा. इसके चलते तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. जिसके चलते आने वाले दिनों में प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में घना से लेकर बहुत घना कोहरा छाने का अनुमान है. उसके बाद 15-16 जनवरी को फिर से नया विक्षोभ सक्रिय होने के संकेत हैं, जिसके चलते प्रदेश का पूर्वी हिस्सा सबसे ज्यादा प्रभावित हो सकता है। इसके बाद 17 से 23 जनवरी के बीच पूर्वी राजस्थान में फिर से बारिश की संभावना है.
यह भी पढ़ें: राजस्थान में रोजगार उत्सव कल, 13 हजार से अधिक युवाओं को मिलेगी सरकारी नौकरियों की सौगात