Rajasthan Weather Alert: राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग ने 4 मई को बारिश की संभावना जताई है. अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. सबसे अधिक तापमान जैसलमेर में 42.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
जोधपुर और बीकानेर में हल्की बारिश की संभावना
जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक 5 मई को जोधपुर और बीकानेर में हल्की बारिश की संभावना है. एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ का असर राजस्थानक के जोधपुर-बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना है.
आने वाले 4 से 5 दिनों तक मौसम शुष्क रहने की संभावना
आने वाले 4 से 5 दिनों तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है. राज्य के अधिकांश भागों में आगामी 3 दिनों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान 2 से 4 डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी होने की संभावना है. पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग के सीमावर्ती क्षेत्रों में 6-7 मई को अधिकतम तापमान 43 से 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज होने की संभावना है. 7 मई से जोधपुर और बीकानेर क्षेत्रों में कहीं-कहीं हीटवेव-लू चलने की संभावना है.
प्रमुख जिलों का अधिकतम तापमान
अजमेर 38.8, भीलवाड़ा 39.6, भरतपुर 39.0, अलवर 39.2, जयपुर 38.7, सीकर 37.5, कोटा 41.0, बाड़मेर 41.2, जैसलमेर 42.1, जोधपुर 40.1, बीकानेर 40.0, चूरू 39.0, श्रीगंगानगर 37.6, धौलपुर 39.9, डूंगरपुर 40.9, जालौर 41.4, सिरोही 40.0, करौली 40.3 डिग्री अधिकतम पारा दर्ज किया गया.
मई में राजस्थान का मौसम सुहाना
मई की शुरुआत सुहानी हुई है. पिछले तीन दिन से राजस्थान का मौसम सुखद बना हुआ है. हल्की बारिश और ठंडी हवाओं की वजह से मौसम सुहाना बना हुआ है. मई का पूरा पहला सप्ताह भी सुहाना गुजरने की उम्मीद है क्योंकि कल 4 मई को प्रदेश के पांच जिलों में बारिश होने की संभावना है. ऐसे में प्रदेश का मौसम फिलहाल सुहाना रहने की उम्मीद है. अमूमन मई के महीने में प्रदेश में चिलचिलाती गर्मी पड़ती है लेकिन इस बार लोगों को भीषण गर्मी का सामना फिलहाल नहीं करना पड़ा है. पिछले तीन दिन से प्रदेश के अधिकतर जिलों का अधिकतम तापमान सामान्य से ऊपर नहीं पहुंचा है.