
एनडीटीवी राजस्थान के कार्यक्रम '100 दिन का क्या है एजेंडा' पर बात करते हुए लूणी विधायक जोगाराम पटेल ने कहा कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के आशीर्वाद से ग्रामीण विकास का विकास के लिए विकसित भारत योजना शुरू की गई है. इसके जरिए भाजपा वंचित लोग रह गए लोगों को उनका हक दिलाने का काम करेंगे. उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओ को जिक्र करते हुए कहा कि सबको योजनाओं का लाभ मिले, उसके प्रयास किए जाएंगे.
उन्होंने कहा कि इसके अलावा,हमारे जो लाभार्थी योजनाओं से वंचित हैं, उसको कैसे ठीक किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह भी देखा जाएगा कि पिछली सरकार में अधिकारियों ने लाभार्थियों को वंचित तो नहीं किया है.उन्होंने कहा कि 100 दिनों में क्षेत्र के स्कूलों की दशा-दिशा सुधारने का काम करेंगे, जिन स्कूलों में शिक्षकों की कमी है उसको पूरा करने का प्रयास किया जाएगा.
गौरतलब है पिछले दिनों एनडीटीवी ने विधायक जोगाराम पटेल और गठित भाजपा सरकार से क्या उम्मीद है को लेकर लूणी विधानसभा क्षेत्र के लोगों से बात की थी. क्षेत्र के लोगों ने लूणी विधानसभा क्षेत्र की टूटी सड़कें,स्वास्थ्य, प्रदूषण,अवैध-धंधों और बजरी माफिया जैसे मुद्दों को लेकर नई सरकार से उम्मीद जताई थी.
ये भी पढ़ें-