विज्ञापन
This Article is From Apr 25, 2024

राजस्थान में दूसरे चरण की वोटिंग में दिग्गज नेता कब और कहां करेंगे मतदान, यहां जानें डिटेल

दूसरे चरण में कई दिग्गजों की प्रतीष्ठा दांव पर लगी है. आपको बता दें, 13 सीटों पर 152 उम्मीदवार मैदान में हैं जिनके भाग्य का फैसला 2.80 करोड़ मतदाता करने वाले हैं.

राजस्थान में दूसरे चरण की वोटिंग में दिग्गज नेता कब और कहां करेंगे मतदान, यहां जानें डिटेल

Rajasthan Second Phase Election: राजस्थान में लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में 13 सीटों पर मतदान 26 अप्रैल को किया जाएगा. राजस्थान में दूसरे फेज के सभी 13 सीटों पर मतदान सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक मतदान कराया जाएगा. दूसरे चरण में कई दिग्गजों की प्रतीष्ठा दांव पर लगी है. आपको बता दें, 13 सीटों पर 152 उम्मीदवार मैदान में हैं जिनके भाग्य का फैसला 2.80 करोड़ मतदाता करने वाले हैं. वहीं, दूसरे चरण में दिग्गज नेता मतदान करने भी उतरेंगे. चलिए आपको बताते हैं कौन-कौन से दिग्गज नेता कब और किस सीट पर मतदान करेंगे.

चित्तौड़गढ़-झालावाड़-पाली

चित्तौड़गढ़ के भाजपा प्रत्याशी सीपी जोशी अपना मतदान सेंथी के सामुदायिक भवन में बूथ नंबर 147 पर मतदान करेंगे. जबकि कांग्रेस उम्मीदवार उदय लाल आंजना दोपहर 2 बजे वोट डालेंगे. वहीं, भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे झालावाड़ के हाऊसिंग बोर्ड सामुदायिक भवन के बूथ नंबर 32 में सुबह 8 बजे मतदान करेंगी. राज्य सभा सांसद मदन राठौड़ पाली विधानसभा के बूथ संख्या 155 में और सांसद देवजी भाई पटेल सांचौर के बूथ संख्या 305 तथा पाली लोकसभा प्रत्याशी पीपी चौधरी बिलाडा विधानसभा के बूथ संख्या 118 में मतदान करेंगे. 

जालोर-भीलडवाड़ा

जालोर लोकसभा प्रत्याशी लुंबाराम चौधरी सिरोही के वाडेली में मतदान करेंगे. वहीं कोटा से भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला शक्ति नगर स्थित स्प्रिंगडेल्स स्कूल में सुबह 9 बजे वोट डालेंगे. भीलवाड़ा लोकसभा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल भीलवाडा के आवासन मंडल आर के कॉलोनी के बूथ संख्या 104 में मतदान करेंगे.

उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा झाग ग्राम पंचायत के बूथ संख्या 185 में प्रात: 7 बजे, सहकारिता मंत्री गौतम दक डूंगला की राजकीय प्राथमिक विद्यालय में बूथ संख्या 60 में, कैबिनेट मंत्री कन्हैया लाल चौधरी टोडा रायसिंह में बूथ संख्या 242, हीरालाल नागर कोटा के शिव ज्योति कॉन्वेंट में सुबह 7 बजे, मंत्री जोगेश्वर गर्ग बूथ संख्या 216, आहोर विधायक निम्बाहेडा चंद कृपलानी भावलिया की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बूथ संख्या 36, कपासन विधायक अर्जुनलाल जीनगर राशमी के उच्च माध्यमिक विद्यालय के बूथ नंबर 47, कुम्भलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ बूथ आगरिया के नंबर 53 में मतदान करेंगे.

वहीं भीम विधायक हरि सिंह रावत भीम के नंदावट के बूथ नंबर 53, राजसमंद​ विधायक दीप्ति माहेश्वरी राजनगर के गांधी सेवा सदन के बूथ संख्या 103 में, बारां विधायक राधेश्याम बैरवा नाकोडा कॉलोनी के मतदान केंद्र पर प्रात: 8 बजे, किशनगंज विधायक ललित मीणा गदरेटा में प्रात: 7 बजे, अंता विधायक कंवरलाल मीणा अकलेरा में प्रात: 7 बजे, छबड़ा विधायक प्रताप सिंह सिंघवी छीपा बडौद पुरानी इमारत में प्रात: 7 बजे मतदान करेंगे.

अजमेर सीट पर

अजमेर लोकसभा के अजमेर दक्षिण विधानसभा विधायक अनिता भदेल बूथ संख्या 134 में प्रात: 7 बजे, अजमेर उत्तर से विधायक वासुदेव देवनानी बूथ संख्या 64 में 7 बजे, नसीराबाद से विधायक रामस्वरूप लांबा गोपालपुरा बूथ में 7 बजे,केकड़ी से विधायक शत्रुधन गौतम  बूथ संख्या 115 में प्रात: 7 बजे, पुष्कर से विधायक सुरेश सिंह रावत मुहामी बूथ संख्या 101 में 7 बजे, किशनगढ से भागीरथ चौधरी बूथ संख्या 49 में प्रात: 7 बजे, मसूदा से विधायक वीरेंद्र सिंह बूथ संख्या 78 में 7 बजे मतदान करेंगे.

जोधपुर सीट

जोधपुर में गजेंद्र सिंह शेखावत सबह 7.30 बजे, अशोक गहलोत सुबह 8.30 बजे और जोधपुर के महाराजा गज सिंह जी सुबह 11.30 बजे अपना मतदान करेंगे.

बाड़मेर-जैसलमेर सीट

बाड़मेर-जैसलमेर सीट पर केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी सुबह 7 बजे समदड़ी रोड बालोतरा शहर, रविंद्र सिंह भाटी विधायक शिव और निर्दलीय प्रत्याशी सुबह 7 बजे गांव दुधोड़ा प.स.गडरा रोड़ शिव, उम्मेदा राम बेनीवाल  कांग्रेस प्रत्याशी पुनियो का तला प.स.गिड़ा सुबह 7 बजे बायतु बालोतरा, हरीश चौधरी  बायतु विधायक पूर्व राजस्व मंत्री सुबह 7 बजे बायतु बालोतरा, के.के.विश्नोई राज्य मंत्री राजस्थान सरकार सुबह 7 बजे गांव डाबड़ गुड़ामलानी, मानवेंद्र सिंह जसोल पूर्व सांसद पूर्व विधायक सुबह 9 बजे मेवानगर बालोतरा में अपना मतदान करेंगे.

यह भी पढ़ेंः Lok Sabha Elections 2024: राजस्थान में दूसरे चरण में 152 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे 2.80 करोड़ वोटर, जानें क्या है तैयारी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close