जब सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई ने दी थी एनकाउंटर करने की खुलेआम धमकी

सलमान खान हिरण के शिकार का मामला हाईकोर्ट में चल रहा है. लेकिन अब बिश्नोई समाज सलमान के खिलाफ मुखर हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan News: जोधपुर बहुचर्चित हिरण शिकार मामले में सलमान खान की मुश्किले कम होने का नाम नहीं ले रही. जोधपुर की अदालत से सजा के बाद मामला हाई कोर्ट पहुंच चुका है. हाई कोर्ट में सलमान के खिलाफ अपील विचारअधीन है. लेकिन कोर्ट के साथ अब बिश्नोई समाज भी सलमान के खिलाफ मुखर हो रहा है. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई द्वारा सलमान को मारने की लगातार धमकियां और प्रयास कर रही है. 

साल 2018 में लॉरेंस बिश्नोई ने दी थी खुले आम धमकी

2018 में जब जोधपुर पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई को एक मामले में गिरफ्तार किया था और अदालत में पेश किया था. इस दौरान लॉरेंस बिश्नोई ने कहा था कि अलबत्ता अभी तक कुछ किया नहीं लेकिन यदि समय रहते सलमान खान ने बिश्नोई समाज से माफी नहीं मांगी. तो सलमान खान का एनकाउंटर किया जाएगा इसी जोधपुर शहर में सलमान से हिरण का हिसाब चुकाया जाएगा. उस घटना के बाद सलमान ने माफी तो नहीं मांगी लेकिन समय-समय पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से सलमान को धमकियां मिलती रही. और हमले के प्रयास भी हुए.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः Kalu Shooter: कौन है सलमान के घर के बाहर गोली चलाने वाला शूटर कालू? जयपुर के बाल अपचारियों से करवा चुका है व्यापारी की हत्या !

Advertisement

सलमान को बिश्नोई समाज से मांफी मांगने की धमकी

हाल ही में 14 अप्रैल को सलमान के घर पर हमला हुआ है लॉरेंस बिश्नोई गैंग के अनमोल बिश्नोई ने इस हमले को सोशल मीडिया पर जिम्मेदारी ली और कहा कि जब तक सलमान खान बिश्नोई समाज से हिरण शिकार को लेकर माफी नहीं मांगता. तब तक ऐसी घटनाएं लगातार होती रहेगी. अभी भी समय है कि सलमान खान हिरण शिकार मामले में बिश्नोई समाज से माफी मांगे अन्यथा जिस तरह से लॉरेंस बिश्नोई ने 2018 में चेताया था उस घटना को अंजाम देने के लिए भी प्रयास जारी रहेंगे.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः Gangster Rohit Godara: कौन गैंगस्टर रोहित गोदारा? जानिए, रावताराम से रोहित बनने तक का सफ़र

Topics mentioned in this article