D Gukesh Net Worth: भारत के डी गुकेश ने पूरी दुनिया में अपना डंका बजा कर इतिहास रच दिया है. डी गुकेश ने वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप जीतकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. डी गुकेश सबसे कम उम्र के वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. वहीं 12 साल बाद किसी भारतीय ने यह खिताब जीता है. इससे पहले विश्वनाथन आनंद के नाम यह खिताब भारत में था, जो उन्होंने साल 2012 में जीता था. अब डी गुकेश दूसरे भारतीय बन गए हैं. इस जीत के साथ वह शतरंज रेटिंग तक पहुंचने वाले तीसरे सबसे कम उम्र के मास्टर बन गए है.
कौन हैं डी गुकेश
डी गुकेश का जन्म चेन्नई में 6 मई 2006 को हुआ था. डी गुकेश ने 7 साल की उम्र से शतरंज खेलना शुरू कर दिया था. गुकेश का पूरा नाम डोमाराजू गुकेश है. गुकेश शतरंज के खेल के साथ इतनी रुची हो गई कि उन्होंने नियमित पढ़ाई छोड़ दी. परिवार ने भी चौथी कक्षा के बाद नियमित पढ़ाई से छूट दे दी. भारतीय शतरंज ग्रैंडमास्टर डोम्माराजू गुकेश रजनीकांत और पद्मा के बेटे हैं. उनके पिता एक ईएनटी सर्जन हैं और उनकी मां पद्मा एक माइक्रोबायोलॉजिस्ट हैं. उनका एक भाई है जिसका नाम रमेशबाबू वैशाली है, जो 22 साल का है.
डी गुकेश की नेटवर्थ
यह युवा शतरंज खिलाड़ी शतरंज की दुनिया में एक विलक्षण खिलाड़ी है. उनके पास आय के कई स्रोत हैं, जिनमें पुरस्कार राशि और विज्ञापन शामिल हैं. गुकेश को वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने पर 11 करोड़ की राशि मिलेगी. वहीं डी गुकेश की नेटवर्थ की बात करें तो उनकी संपत्ति 2024 में 8.26 करोड़ मानी गई है, जो $1.5 मिलियन के बराबर है. लेकिन इस चैंपियनशिप के बाद उनकी नेटवर्थ करीब 20 करोड़ मानी जा रही है. उन्होंने शतरंज पुरस्कार राशि और ब्रांड विज्ञापन से लाखों डॉलर एकत्र किए हैं. उनकी आय का प्राथमिक स्रोत टूर्नामेंट पुरस्कार राशि और विज्ञापन भी हैं. हालांकि यह छोटे विज्ञापन हैं.
उनके घर के बारे में जानकारी सार्वजनिक स्रोतों पर उपलब्ध नहीं है. शतरंज में उनकी उत्कृष्टता को देखते हुए, उनके निजी जीवन के बारे में अधिक जानकारी नहीं है.
डी गुकेश की उपलब्धियां
2024 पेरिस कैंडिडेट्स टूर्नामेंट - विजेता (अब तक का सबसे कम उम्र का)
2023 FIDE सर्किट - दूसरा स्थान, कैंडिडेट्स टूर्नामेंट के लिए योग्य
2022 शतरंज ओलंपियाड - पहले बोर्ड पर स्वर्ण पदक, भारतीय टीम तीसरे स्थान पर रही
2022 ऐम्चेस रैपिड - विश्व चैंपियन बनने के बाद मैग्नस कार्लसन को हराने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी
2021 जूलियस बेयर चैलेंजर्स शतरंज टूर - विजेता (गेलफैंड चैलेंज)
2018 विश्व युवा शतरंज चैंपियनशिप - विजेता (अंडर-12 वर्ग)