विज्ञापन
This Article is From May 30, 2025

कौन है नंदिनी गुप्ता? राजस्थान के छोटे से गांव से तय किया इंटरनेशनल मंच तक का सफर

महज 19 साल की उम्र में नंदिनी ने फेमिना मिस इंडिया का खिताब जीत कर बड़ा कारनामा किया था. अब वह एक और इतिहास रचने के बेहद करीब है.

कौन है नंदिनी गुप्ता? राजस्थान के छोटे से गांव से तय किया इंटरनेशनल मंच तक का सफर
नंदिनी गुप्ता

Miss World 2025 Finale Nandini Gupta: भारत की नजर एक बार फिर मिस वर्ल्ड के ताज पर है. क्योंकि हैदराबाद में 72वें मिस वर्ल्ड का ग्रैंड फिनाले में भारत और कोटा की बेटी नंदिनी गुप्ता सैकड़ों सुंदरियों को पीछे कर खिताब के करीब पहुंच चुकी है. या यूं कहें कि नंदिनी गुप्ता अब खिताब से महज एक कदम दूर है. हैदराबाद में 31 मई को मिस वर्ल्ड 2025 का ग्रैंड फिनाले आयोजित हो रहा है. इस फिनाले में भारत की ओर से नंदिनी गुप्ता देश को रिप्रेजेंट कर रही हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि नंदिनी भारत को मिस वर्ल्ड का सातवां खिताब जिताएगी.

भारत की ओर से अब तक मिस वर्ल्ड के 6 खिताब जीते जा चुके हैं. पिछली बार भारत के लिए मानुषी छिल्लर ने साल 2017 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था. अब 8 साल बाद भारत के पास इस खिताब को जीतने का मौका है. जिसे नंदिनी गुप्ता दिला सकती हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

नंदिनी गुप्ता कौन है

नंदिनी गुप्ता महज 21 साल की हैं जो राजस्थान के कोटा शहर के सब्जी मंडी इलाके की रहने वाली है. हालांकि उनका पैतृक गांव कैथून के नजदीक भांडाहेड़ा है. नंदिनी 21 साल की उम्र में इंटरनेशनल मंच पर देश का प्रतिनिधित्व कर रही हैं. जबकि महज 19 साल की उम्र में नंदिनी ने फेमिना मिस इंडिया का खिताब जीत कर बड़ा कारनामा किया था. नंदिनी के माता-पिता बताते हैं कि नंदिनी सिर्फ सुंदर ही नहीं है बल्कि वह एक नेक दिल इंसान भी है, संवेदना और सेवा का जज्बा उसमें बचपन से ही देखने को मिलता है. हमें गर्व है कि नंदिनी मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व कर रही है और प्रतियोगिता में टॉप में बनी हुई है.

नंदिनी के पिता का नाम सुमित गुप्ता है जो व्यवसाय का काम करते हैं. जबकि उनकी मां रेखा गुप्ता एक गृहिणी हैं. नंदिनी की पढ़ाई लिखाई कोटा में ही हुई है.

नंदिनी ने कोटा के सेंट पाॉल सीनियर सेकेंडरी स्कूल से प्रारंभिक पढ़ाई की. वहीं राजस्थान के बांसवाड़ा स्थित लाला लाजपत राय कॉलेज ऑफ कॉमर्स और इकोनोमिक्स से बिजनेस मैनेजमेंट में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है.

नंदिनी का बचपन से ही ब्यूटी कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने का सपना था. उन्होंने खुद बताया है कि जब वह 10 साल की थीं तो उनका सपना मिस इंडिया बनने का था. इस सपने को नंदिनी ने साल 2023 में सच कर दिखाया. नंदिनी मिस राजस्थान का टाइटल भी जीत चुकी है.

Latest and Breaking News on NDTV

नंदिनी गुप्ता की खूबसूरती के साथ-साथ उनकी संवेदनशील सोच सामाजिक प्रतिबद्धता की भी चर्चा खूब होती है. मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता के तहत नंदिनी गुप्ता का एकता प्रोजेक्ट भी चर्चा का विषय रहा है इस प्रोजेक्ट के तहत नंदिनी गुप्ता चाहती हैं कि मानसिक रूप से कमजोर और दिव्यांग जनों के लिए भी सामान्य स्कूलों में ही कक्षा कक्ष को संचालित किया जाए ताकि वह समान अवसरों के साथ शिक्षा प्राप्त कर सकें.

यह भी पढ़ेंः कोटा की नंदिनी भारत लाएगी मिस वर्ल्ड का 7 वां खिताब

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close