विज्ञापन
This Article is From Mar 19, 2024

झुंझुनू में अगला CMHO कौन होगा? कुर्सी के लिए दो दावेदारों के बीच हो रही तीखी नोकझोंक

दरअसल, कुछ दिन पहले ही डॉ. छोटेलाल गुर्जर को बतौर सीएमएचओ स्थानान्तरण किया,उन्होने कार्यभार संभालकर काम भी शुरू ​कर दिया, लेकिन पहले से वहां सीएमएचओ तैनात डा. राजकुमार डांगी को न तो दूसरी जगह पदस्थापित किया गया और न ही कोई और आदेश दिए गए.

झुंझुनू में अगला CMHO कौन होगा? कुर्सी के लिए दो दावेदारों के बीच हो रही तीखी नोकझोंक
झुंझुनू में सीएमएचओ पर दो अधिकारी तैनात हुए

चुनावी मौसम है कुर्सी की लड़ाई शुरू हो चुकी है, लेकिन झुंझुनूं में नेता ही नहीं, बल्कि अधिकारी भी कुर्सी की लड़ाई में  मशगूल हैं.मामला सीएमएचओ कार्यालय से जुड़ा हुआ है, जहां सोमवार को पर दो-दो सीएमएचओ कार्यालय में पहुंच गए. समस्या यह हुई कि पहले से तैनात सीएमएचओ के स्थानांतरण से पहले नए सीएमएचओ ने पदभार ग्रहण कर लिया. अब दो सीएमएचओ की लड़ाई में कर्मचारी परेशान है. वे किसे अधिकारी को सीएमएचओ मानें, यह समस्या खड़ी हो गई है.

दरअसल, कुछ दिन पहले ही डॉ. छोटेलाल गुर्जर को बतौर सीएमएचओ स्थानान्तरण किया,उन्होने कार्यभार संभालकर काम भी शुरू ​कर दिया, लेकिन पहले से वहां सीएमएचओ तैनात डा. राजकुमार डांगी को न तो दूसरी जगह पदस्थापित किया गया और न ही कोई और आदेश दिए गए.

रिपोर्ट के मुताबिक झुंझुनू में पहले से तैनात डॉ. डांगी ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया. कोर्ट ने सीएमएचओ का कार्यभार संभालने के आदेश जारी कर दिए है. डॉ. डांगी शनिवार को छुट्टी के दिन कार्यालय पहुंचे और कार्यभार ग्रहण कर लिया. सोमवार को कार्यालय खुला तो डॉ. डांगी से पहले डॉ. छोटेलाल गुर्जर कार्यालय में पहुंच गए और कुर्सी संभाल ली.

डा. छोटेलाल गुर्जर के कार्यभार संभालने पर डा. डांगी पास ही एक कमरे में अपना काम काज शुरू कर दिया. दोनों सीएमएचओ के अपने अपने तर्क है. डा छोटेलाल गुर्जर का तर्क है कि उन्हें सरकार ने ना तो हटाया है और ना ही ऐसा कोई आदेश दिया है कि डॉ. डांगी को कार्यभार दिया जाए इसलिए वे अपना काम कर रहे है.

डा. डांगी का कहना है कि उन्हें हाईकोर्ट ने आदेश दिया है, जिसकी अनुपालना में उन्होंने कार्यभार ग्रहण किया है. अब अगर उन्हें काम नहीं करने दिया जाएगा तो न्यायालय की अवमानना की एप्लीकेशन कोर्ट में लगाई जाएगी. 

बताया जा रहा है सोमवार को दोनों अधिकारियों के बीच झुंझुनूं कार्यालय में नोकझौक भी हुई. डॉ. गुर्जर ने डॉ. डांगी से कहा कि जब तक उनके पास डीडीओ पॉवर है तब तक वे काम करेंगे. यदि निदेशालय डॉ. डांगी को डीडीओ पॉवर दे देता है तो वे सरकार द्वारा जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी, उसे संभालेंगे.

ये भी पढ़ें-CMHO पद पर तैनात हुए दो अधिकारी, बड़ा सवाल, कौन होगा जैसलमेर का अगला सीएमएचओ?

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close