Jaisalmer News: राजनीति में आपने एक पद के लिए दो लोगों को लड़ते देखा होगा, लेकिन जैसलमेर में एक विभाग ऐसा भी है, जहां एक पद पर दो अधिकारी तैनात है. जी हां. हम बात कर रहे है जैसलमेर सीएमएचओ पद की, जहां आधिकारिक रूप से फिलहाल दो अधिकारियों की तैनात है.
रिपोर्ट के मुताबिक स्थांतरित किएडॉ. बीएल बुनकर का नाम ट्रांसफर लिस्ट में नहीं था. विभाग के इस फैसले को चैलेंज करते हुए न्यायालय से स्टे लेकर आ गए हैं. 6 मार्च को कोर्ट के आदेश प्राप्त होने के बाद डॉ. बुनकर ने 7 मार्च को ज्वाइन भी कर लिया, जबकि डॉ. राजेंद्र पालीवाल के संबंध में सरकार द्वारा कोई आदेश जारी नहीं गया हैं. ऐसे में एक ही पद पर दो सीएमएचओ कार्यरत है.
एक कुर्सी पर दो अधिकारी
इससे पहले डॉ. कमलेश चौधरी और डॉ. कुणाल साहू के बीच भी विवाद हुआ था. यह दूसरा मौका है जब जैसलमेर के चिकित्सा विभाग में एक ही कुर्सी के लिए दो अधिकारियों को तैनात कर दिया गया है. हालांकि चिकित्सा विभाग ने उच्चाधिकारियों को इस संबंध में अवगत करवा दिया है, लेकिन अब तक चिकित्सा विभाग द्वारा किसे सीएमएचओ नियुक्त करना है इस संबंध में कोई आदेश जारी नहीं किए गए है.
एक अधिकारी लाया कोर्ट से स्टे
23 फ़रवरी से डॉ. राजेंद्र पालीवाल सीएमएचओ का काम देख रहे हैं. हालांकि इसी बीच कोर्ट द्वारा स्टे देने से डॉ. बुनकर ने सीएमएचओ के पद पर दोबारा ज्वाइन कर लिया. कार्यालय से संबंधित आदेश जारी करने हो या विभिन्न बैठकों के लिए डॉ पालीवाल ही शामिल हो रहे हैं. अब नए आदेश आने के बाद स्पष्ट हो पाएगा कि किस्सा कुर्सी आखिर कब खत्म होगा और कौन जैसलमेर सीएमएचओ बनेगा?
यह भी पढ़ें- भूपेश बघेल के लोकसभा चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद क्या अगली लिस्ट में होगा गहलोत, पायलट और डोटासरा का नाम?