विज्ञापन

Rajasthan: कुएं में गिरने से पत्नी की मौत, दाह संस्कार के ठीक 1 घंटे बाद पति ने भी तोड़ा दम

पत्नी नेता रेबारी की मौत से उसके पति को गहरा आघात लगा जिससे दाह संस्कार के दौरान गमगीन माहौल में वह अचानक बेसुध हो गया.

Rajasthan: कुएं में गिरने से पत्नी की मौत, दाह संस्कार के ठीक 1 घंटे बाद पति ने भी तोड़ा दम
पहले पत्नी नेता रेबारी की मौत हुई जिससे उसे पति धर्मा रेबारी को सदमा लगा
NDTV

कहते हैं कई शादियां जन्म-जन्म का रिश्ता होती हैं. राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में एक ऐसा ही हृदयविदारक और भावुक कर देने वाला मामला सामने आया है. भीलवाड़ा के आसींद उपखंड के छोटे से गांव रेबारियों की ढाणी में जन्म-जन्म के रिश्ते वाली बात सच साबित हुई है. एक पत्नी की मौत से पति को इतना गहरा सदमा लगा कि पत्नी का दाह संस्कार होते ही पति ने भी दुनिया छोड़ दी. इस दुखद घटना से पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई है. लगभग एक ही साथ पति और पत्नी की मृत्यु की खबर जानकर पूरे क्षेत्र में लोग भावुक हो रहे हैं और इस घटना की चर्चा कर रहे हैं.

तीन दिनों से लापता थी पत्नी

भीलवाड़ा के गांव रेबारीयों की ढाणी की निवासी नेता रेबारी मंगलवार शाम को लापता हो गई थी. परिजनों ने बताया कि महिला गेहूं की पिलाई के लिए खेत पर गई थी, लेकिन उसके बाद घर नहीं लौटी. परिवार और गांव के लोग उनकी तलाश करते रहे. लेकिन, कल गुरुवार, 18 दिसंबर की दोपहर खेत पर कुएं में महिला का शव दिखाई दिया. सूचना ग्रामीणों ने इसके बाद पुलिस को सूचना दी.

सूचना पर आसींद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कुएं से बाहर निकलवाकर आसींद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. इसके बाद शाम को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. देर शाम को गांव रेबारीयों की ढाणी में महिला का अंतिम संस्कार किया गया.

दाह संस्कार के बाद पति हुआ बेसुध

पत्नी नेता रेबारी की मौत से उसके पति धर्मा रेबारी (70 साल) को गहरा आघात लगा था. पहले तो दाह संस्कार के दौरान ही गमगीन माहौल में वह अचानक बेसुध हो गया. पत्नी के अंतिम संस्कार के करीब एक घंटे बाद अचानक उनकी तबियत और बिगड़ गई. परिजन उन्हें संभाल पाते, इससे पहले ही सदमे के कारण उनकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें-: 'गौ रक्षक पहले मां-बाप को रोटी दो' ऐसा कहने पर इन्फ्लुएंसर की पिटाई, सड़क पर निकाला जुलूस

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close