विज्ञापन

अजमेर में एक घर से मिला वन्यजीव और एंटीक सामान, जब्त हुए एंटीक सिक्के और पेंटिंग से लेकर सींग और भालू के नाखून

संयुक्त कार्रवाई के दौरान वन्यजीव सामग्री के अलावा बड़ी संख्या में चाकू, एक तलवार और पुरातत्व विभाग को संदिग्ध एंटीक वस्तुएं भी मिलीं. पुरातत्व विभाग ने मौके से 25 एंटीक सिक्के और राजा-महाराजाओं के समय की बताई जा रही एंटीक पेंटिंग्स भी जब्त की हैं.

अजमेर में एक घर से मिला वन्यजीव और एंटीक सामान, जब्त हुए एंटीक सिक्के और पेंटिंग से लेकर सींग और भालू के नाखून

Rajasthan News: अजमेर के ब्रह्मपुरी इलाके में रहने वाले गिरिराज सोनी के घर बुधवार (17 दिसंबर) दोपहर वन विभाग, स्थानीय पुलिस और पुरातत्व विभाग की संयुक्त टीम ने छापामार कार्रवाई की. गिरिराज सोनी को शहर का प्रमुख सोना-चांदी आभूषण व्यापारी बताया जा रहा है. कार्रवाई अलवर गेट थाना प्रभारी नरेंद्र जाखड़ के नेतृत्व में की गई. छापे के दौरान टीम को घर से कथित रूप से दो बारहसिंगा के सींग और दो भालू के नाखून बरामद हुए. अधिकारियों के अनुसार ये सामग्री काफी पुरानी प्रतीत हो रही है और इसकी वास्तविकता व समयावधि स्पष्ट करने के लिए एफएसएल जांच कराई जाएगी.

तलवार-चाकू एंटीक सिक्के और पेंटिंग्स भी जब्त

संयुक्त कार्रवाई के दौरान वन्यजीव सामग्री के अलावा बड़ी संख्या में चाकू, एक तलवार और पुरातत्व विभाग को संदिग्ध एंटीक वस्तुएं भी मिलीं. पुरातत्व विभाग ने मौके से 25 एंटीक सिक्के और राजा-महाराजाओं के समय की बताई जा रही एंटीक पेंटिंग्स भी जब्त की हैं. इसके साथ ही पुराने पांच, दस और बीस पैसे के सिक्के भी बरामद हुए, जिनका कुल वजन करीब पांच किलो बताया जा रहा है. इन सभी वस्तुओं को जब्त कर जांच के दायरे में लिया गया है. प्रारंभिक तौर पर यह मामला वन्यजीव संरक्षण अधिनियम और शस्त्र अधिनियम से जुड़ा माना जा रहा है.

फॉरेस्ट व आर्म्स एक्ट में गिरफ्तारी

अलवर गेट थाना प्रभारी नरेंद्र जाखड़ ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि गिरिराज सोनी को फॉरेस्ट एक्ट और आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं में गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ में आरोपी ने दावा किया कि किशनगढ़ में उनकी पैतृक पुरानी हवेली थी, जहां से यह सारा सामान लाया गया था और नए मकान में इन्हें सजाने की प्रक्रिया चल रही थी, इसी कारण यह वस्तुएं काफी समय से घर में रखी हुई थीं. पुलिस ने अपने स्तर पर मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच के लिए वन विभाग एवं पुरातत्व विभाग के अधिकारियों के बयान लिए जाएंगे. सभी बरामद सामग्री की वैधता और प्रामाणिकता की जांच जारी है.

यह भी पढ़ेंः Rajasthan: शौचालय की टाइल्स देखकर भावनाएं आहत! हिन्दू संगठनों का फूटा गुस्सा, नगर पालिका प्रशासन बैकफुट पर

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close