
लक्खी मेला के दो दिवसीय कार्यक्रम में सोमवार को करौली पहुंचे लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने रामदेव बाबा की पूजा-अर्चना के बाद महात्मा बुद्ध की प्रतिमा का अनावरण किया. इस दौरान धर्म सभा को सम्बोधित करते हुए स्पीकर ने दोनों सदनों में पास हुए ऐतिहासिक महिला आरक्षण बिल पर बोलते हुए कहा कि इससे सामाजिक न्याय की बड़ी जीत हुई है.

उन्होंने कहा कि बाबा साहब के द्वारा बनाए गए संविधान के मूल्यों की हमारी सरकार के माध्यम से पालन किया जा रहा है. उन्होंने आगे कहा भारत भगवान बुद्ध की धरती है. यहां शांति के दूत बाबा बुद्ध ने जन्म लिया और हमें शांति का संदेश दिया. उन्होंने आगे जोड़ते हुए कहा कि भारत ने विश्व को शांति का बड़ा संदेश दिया है.
वहीं, गरीब तबके के लोगों के लिए बोलते हुए स्पीकर ने कहा कि समाज के अंतिम छोर में बैठे हुए व्यक्ति को सरकार का लाभ मिलना चाहिए. हम सभी का ऐसा सामूहिक प्रयास है कि समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति को अच्छी से अच्छी शिक्षा दिलाई जाए जिससे समाज का विकास हो सके.
राज्यसभा सांसद डॉक्टर किरोडी लाल मीणा को आगे मोर्चा संभालना पड़ा. युवाओं से संबोधित हुए करते हुए डॉक्टर किरोडी लाल मीणा ने कहा, यह कार्यक्रम किसी राजनीतिक दल का कार्यक्रम नहीं है. बल्कि सभी दल और नेताओं का कार्यक्रम है. इस कार्यक्रम में सभी को सम्मान मिलना चाहिए. डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का सभी देशवासी दिल से सम्मान करते हैं.