विज्ञापन
This Article is From Sep 20, 2023

राजस्थान में PM Modi की विशाल जनसभा, महिलाओं के कंधे पर होगी जयपुर सभा की जिम्मेदारी

विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 सितंबर को जयपुर दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान वे एक विशाल जनसभा को संबोधित भी करेंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी महिलाओं को दी गई है.

राजस्थान में PM Modi की विशाल जनसभा, महिलाओं के कंधे पर होगी जयपुर सभा की जिम्मेदारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो).
Jaipur:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 25 सितंबर को जयपुर दौरे पर आने वाले हैं. इसके लिए अभी से भारतीय जनता पार्टी (BJP) तैयारियों में जुट गई है. बुधवार को प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा, 'दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के मौके पर पीएम मोदी जयपुर आ रहे हैं. उनके स्वागत के लिए अमजेर, भरतपुर और कोटा संभाग से बीजेपी कार्यकर्ता जयपुर में जुटने वाले हैं. लेकिन ऐसा पहली बार होगा जब पीएम के कार्यक्रम की पूरी जिम्मेदारी महिलाएं संभालेंगी.'

भजनलाल शर्मा ने आगे कहा, 'मोदी बिल लेकर आए हैं. निश्चित रूप से राजस्थान में राजस्थान में पीएम मोदी की पहली सभा है, जिसमें पंडाल से लेकर हर मोर्चे पर महिला को जिम्मेदारी दी गई है. प्रदेश की अलग-अलग जगहों की महिलाएं पीएम मोदी को धन्यवाद देने के लिए सभा में पहुंचगी. सौम्या गुर्जर, रमा आदि महिलाएं पीएम मोदी के इस पूरे कार्यक्रम की जिम्मेदारी संभालेंगी.'

इस दौरान प्रदेश महामंत्री ने राजस्थान की गहलोत सरकार पर भी निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, 'कांग्रेस ने भ्रष्टाचार और घोटालों के अलावा कुछ नहीं दिया है. इसको बहुत लंबा मौका इस देश ने दिया है. उनके काम ठीक प्रकार से होते तो उनकी आज यह दुर्गति नहीं होती जो थोड़े से राज्यों में दिख रही है.'

गौरतलब है कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने मंगलवार को नए संसद भवन में नारी शक्ति वंदन अधिनियम (Women Reservation Bill) लोकसभा में पेश कर दिया है. केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के अनुसार, महिलाओं के लिए लोकसभा और राज्यों की विधानसभाओं में 33 फीसदी सीटें रिजर्व करने के लिए इस बिल को लाया जा रहा है.

माना जा रहा है अगर ये बिल पास होता है तो राजस्थान में विधानसभा की 200 सीटों में से 66 महिलाओं के लिए रिजर्व हो जाएंगी. ठीक ऐसे ही लोकसभा की 25 में से 8 सीटें महिलाओं के लिए रिजर्व हो जाएंगी. महिला सशक्तिकरण का नारा बुलंद करने के मकसद से बीजेपी ने अब पीएम मोदी के जयपुर सभा की पूरी जिम्मेदारी महिलाओं को सौंप दी है.

ये भी पढ़ें-असम सीएम ने राजस्थान सीएम पर साधा निशाना, कहा- 'मैं खुद कांग्रेस में रहा हूं...गहलोत को माफी मांगनी चाहिए'

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close