
Pushkar Holi Celebration 2025: राजस्थान के पुष्कर की होली पूरी दुनिया में मशहूर है. इस आयोजन में शामिल होने के लिए देश-विदेश से सैलानी यहां आते हैं. पुष्कर की होली इतनी आकर्षक होती है कि इसको देखकर सभी लोग झूंमने पर मजबूर हो जाते हैं. इसी क्रम में पुष्कर में होली उत्सव 2025 के तहत मेला मैदान में भव्य सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रशासन, पर्यटन विभाग और पुष्कर नगर परिषद द्वारा किया गया, जिसमें देश-विदेश से आए पर्यटकों ने भाग लिया.
राजस्थानी लोक कलाकारों ने बिखेरा जलवा
पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक योगेश कुमार खत्री ने बताया कि सांस्कृतिक संध्या में प्रख्यात राजस्थानी लोक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां दीं. कलाकारों ने नगाड़ा वादन, कालबेलिया नृत्य, लंगा मांगणियार गायन, डेजर्ट सिम्फनी, चरी नृत्य, घूमर, चकरी नृत्य, बीन वादन, सहरिया स्वांग नृत्य, भंवई नृत्य, अलगोजा वादन, ब्रज की होली और मयूर नृत्य की शानदार प्रस्तुतियां देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.
रंगीन होली के साथ सांस्कृतिक परंपराओं का संगम
खास तौर पर प्रसिद्ध कालबेलिया नृत्यांगना गुलाबो की प्रस्तुति ने दर्शकों का दिल जीत लिया. पुष्कर की रंगीन होली के साथ सांस्कृतिक परंपराओं का यह संगम पूरे माहौल को और भी आकर्षक बना रहा है.
ये भी पढ़ें- Pushkar Holi 2025: पुष्कर में सतरंगी होली की धूम, गैर-डांडिया संग झूमे देसी-विदेशी सैलानी; देखें VIDEO