राजस्थान की शारीरिक शिक्षा अध्यापक भर्ती परीक्षा (पीटीआई) 2022 भर्ती में हुई गड़बड़ी की कार्रवाई अब उत्तर प्रदेश में भी हुई है. उत्तर प्रदेश सरकार ने फर्जी बीपीएड की डिग्री बनाने वाली उत्तर प्रदेश की जेएस यूनिवर्सिटी पर कार्रवाई की है. सरकार ने इस विश्वविद्यालय की मान्यता समाप्त कर दी है.
SOG जांच में हुआ था खुलासा
इस संबंध में एसओजी की जांच में खुलासा हुआ था. जांच में सामने आया था कि करीब 2 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने इसी यूनिवर्सिटी से फर्जी डिग्री लेकर आवेदन किया था. एसओजी ने इस मामले में करीब 165 अभ्यर्थियों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की थी.

डाटा चेक करने पर खुलासा
एसओजी ने विश्वविद्यालय के सर्वर पर सारा डाटा चेक किया, तो उसमें सच्चाई सामने आई. जांच में चौंकाने वाले खुलासे हुए. जांच में सामने आया कि 2017 से 2022 के बीच इस यूनिवर्सिटी से डिग्री प्राप्त कर 203 लोगों ने नौकरी पाई, इनमें से केवल एक ही अभ्यर्थी की डिग्री सही पाई गई.
देर है अंधेर नहीं।
— Alok Raj (@alokrajRSSB) January 7, 2026
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की पहल पर और राजस्थान SOG के सॉलिड एक्शन की वजह से और योगी govt के प्रोएक्टिव एक्शन से JS यूनिवर्सिटी जिन्होंने खूब फर्जी डिग्रियां बेची की UP कैबिनेट ने कल मान्यता रद्द करदी है।
उम्मीद है युवा सबक सीखेंगे, सीधे चलेंगे। pic.twitter.com/vQXCAc62Re
आलोक राज ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
इस कार्रवाई की जानकारी देते हुए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष मेजर जनरल आलोक राज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक पर लिखा, "देर है अंधेर नहीं. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की पहल और राजस्थान SOG के सॉलिड एक्शन की वजह से और योगी सरकार ने प्रोएक्टिव एक्शन लिया है. जेएस यूनिवर्सिटी, जिन्होंने खूब फर्जी डिग्रियां बेची, UP कैबिनेट ने कल मान्यता रद्द कर दी है. उम्मीद है युवा सबक सीखेंगे, सीधे चलेंगे."
यह भी पढ़ें: आरपीएससी की सदस्य संगीता आर्य का इस्तीफा मंजूर, अक्टूबर 2026 में खत्म होना था कार्यकाल