चेयरपर्सन की कुर्सी पर बैठा युवक हुआ वायरल, नगर पालिका बांदीकुई प्रशासन की हुई किरकिरी

नगर पालिका बांदीकुई के चेयरपर्सन की सीट पर एक अज्ञात युवक बैठ गया और फोटो खिंचाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. फोटो वायरल होने के प्रशासन की जमकर आलोचना हो रही है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
चेयरपर्सन की सीट पर बैठे युवक की तस्वीर

Rajasthan Viral News: दौसा जिले की सबसे बड़ी नगरपालिका बांदीकुई जहां सदस्य है. वर्तमान में कांग्रेस का बोर्ड होने के चलते नगरपालिका चैयरपर्सन इंदिरा बैरवा हैं. इस नगर पालिका में चैयरपर्सन की कुर्सी को मजाक बनाते हुए एक युवक चैयरपर्सन की कुर्सी बैठकर फोटो खिंचवाने लगा. युवक ने इस फोटो को वाहवाही लूटने के चक्कर मे सोशल मीडिया पर अपलोड किया तो युवक तुरंत सुर्खियां आ गया. फोटो वायरल होने के बाद बांदीकुई नगरपालिका प्रशासन की जमकर किरकिरी हो रही है. हर कोई सोशल मीडिया पर यह पूछ रहा आखिर बांदीकुई नगरपालिका के नए अध्यक्ष कौन है जो कुर्सी पर विराजमान हैं. इस तरह के कई कमेंट आ रहे हैं. 

मामला आज से करीब पांच दिनों पुराना बताया जा रहा है . इस मामले नगरपालिका अध्यक्ष इंदिरा बैरवा बताया कि मुझे जानकारी इस मामले मिली थी कि एक युवक ने मेरे चैम्बर में मेरी अनुपस्थिति में कुर्सी पर बैठकर फोटो खिंचवाया है. यह गलत है और इस मामले को लेकर एफआईआर दर्ज करावाई जाएगी.

Advertisement
इस मामले पर बांदीकुई नगरपालिका ईओ रजनीश चौधरी का कहना है यह विशेष अधिकारों का हनन है. इस मामले नगरपालिका अध्यक्षा चाहे तो कार्यवाही कर पुलिस में एफआईआर दर्ज करा सकती है.

दोषी के खिलाफ होगी कार्रवाई?

आखिरकार बड़ा सवाल यह उठता है कि नगरपालिका में बड़ी तादाद में कार्मिकों की मौजूदगी के बीच युवक कैसे चैयरमेन दफ्तर में पहुंचा और यह फोटो खिंचवाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी. सवाल तो नगरपालिका के अधिकारी पर भी सवाल खड़ा उठता है. हालांकि इस वायरल फोटो की एनडीटीवी राजस्थान पुष्टि नहीं करता है. अब देखने वाली बात यह होगी की दोषी युवक के खिलाफ कार्यवाही क्या होती या फिर मामला भाई भतीजावाद की भेंट चढ़ेगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें- राजस्थान हाईकोईट में 12-13 मार्च भी नहीं होगा काम काज, सभी अधिवक्ताओं ने लिया फैसला