विज्ञापन

गंगापुर सिटी में गोली कांड, युवक पर फायर‍िंग; सीने से हुई आर-पार

सूचना पर पहुंची पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है. हमलावरों की तलाश में नाकाबंदी और जांच तेज कर दी है.

गंगापुर सिटी में गोली कांड, युवक पर फायर‍िंग; सीने से हुई आर-पार
फायरिंग.

गंगापुर सिटी में शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार बढ़ती आपराधिक घटनाओं के बीच गंगापुर सिटी से एक बार फिर बड़ी और सनसनीखेज वारदात सामने आई है. थली गांव में अज्ञात बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी गई, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है.

गोली सीने से आरपार 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, थली गांव निवासी कमलेश गुर्जर को अज्ञात लोगों ने गोली मार दी. गोली युवक के सीने में लगकर आर-पार हो गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. गोली चलने की आवाज सुनते ही आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई.

युवक को जयपुर किया रेफर  

घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायल युवक को गंगापुर सिटी के राजकीय जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे जयपुर रेफर कर दिया. बताया जा रहा है कि युवक की हालत नाजुक बनी हुई है. घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया.

आसपास इलाकों में तनाव 

मामले में सदर थाना गंगापुर सिटी के एएसआई बच्चू सिंह ने बताया, "थली गांव में गोली चलने की सूचना मिली थी. घायल युवक को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया है. पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है. जल्द ही आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी." फिलहाल पुलिस गोली कांड के कारणों, आपसी रंजिश अथवा अन्य एंगल से जांच कर रही है. घटना के बाद थली गांव सहित आसपास के इलाकों में भय और तनाव का माहौल बना हुआ है.

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close