जवान बेटे की गोली मारकर की हत्या, फिर खुद को भी कर लिया शूट, राजस्थान से सामने आया हैरान करने वाला मामला

बीए पार्ट-2 में पढ़ाई कर रहे बेटे को गोली मारकर हत्या करने के बाद पिता ने खुद को भी शूट कर लिया. हैरान करने वाला यह मामला राजस्थान से सामने आया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मृतक पुत्र और उसका पिता.

Hanumangarh Crime News: राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां एक पिता ने अपने जवान बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी और उसके बाद खुद को भी गोली मारकर सुसाइड कर लिया. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. मिली जानकारी के अनुसार हनुमानगढ़ जिले के थिराज वाला गांव में बीती रात को एक व्यक्ति ने अपने पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी और फिर खुद भी कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलने पर गोलूवाला पुलिस मौके पर पहुंची.

गोलूवाला थाना अधिकारी अजय गिरधर ने बताया कि रामस्वरूप बिश्नोई और उसका पुत्र सौरभ बिश्नोई पास के ही गांव में सब्जी की दुकान करते थे और गत रात्रि को रामस्वरूप ने अपने पुत्र सौरभ की गोली मारकर हत्या कर दी और फिर खुद भी आत्महत्या कर ली. पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में जमीन विवाद की बात सामने आई है. 

Advertisement

थाना अधिकारी के अनुसार पुलिस ने एफएसएल टीम के सहयोग से साक्ष्य एकत्रित किए हैं और मेडिकल बोर्ड से दोनों के शवों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. वहीं पुलिस ने मौके से देसी कट्टे सहित दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. पुलिस के अनुसार मृतक सौरभ बीए द्वितीय वर्ष का छात्र था और अपने पिता के साथ ही दुकान में भी सहयोग करता था.

Advertisement

घटनास्थल से जुटाए साक्ष्य

थानाप्रभारी के अनुसार घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन व FSL टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए, वहीं पुलिस को 2 जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए है, साथ ही कुछ अन्य सबूत भी जुटाए है जिन्हें FSL भेजे जाएंगे.

Advertisement

सब्जी विक्रेता था मृतक पिता

हालांकि पुलिस ने कहा कि यह घटनाक्रम संपत्ति विवाद के चलते हुआ है लेकिन गौर करने वाली बात की है कि रामस्वरूप के करीब 10 बीघा भूमि थी और इसके दो बेटे हैं एक बेटा सौरभ जिसकी हत्या कर दी और दूसरा एक बेटा है जो की मंद बुद्धि है और वही रामस्वरूप सब्जी की दुकान चलाता था और पढ़ाई के बाद बचे हुए समय में सौरभ दुकान के काम में भी मदद करता था.

सूत्रों के अनुसार पिछले 15 दिन से दोनों पिता पुत्र दुकान पर नहीं जा रहे थे. पैसों का विवाद रहा या भूमि को बेचने का विवाद रहा. यह अभी जांच का विषय है. लेकिन इतना तय है कि क्षण भर के गुस्से ने पूरे परिवार को ही खत्म कर दिया.

यह भी पढ़ें - नहर के पास रात में चीख रही थी 7 वर्षीय बालिका, पिता ने जाकर देखा तो रह गया सन्न