सीकर में जारी है बारिश का दौर, मौसम हुआ सुहाना मगर कई इलाकों में भरा पानी

सीकर में सुबह से हल्की बारिश का दौर जारी है. बारिश की वजह से जहां मौसम में ठंडक आ गई है, वहीं कई इलाकों में जलभराव की समस्या भी देखने मिली.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सीकर में जारी है बारिश का दौर
सीकर: राजस्थान में हो रही बारिश को लेकर मौसम विभाग के अलर्ट के बाद से ही सीकर जिला मुख्यालय सहित कई इलाकों में लगातार बारिश का दौर जारी है. आज सुबह से जिला मुख्यालय में हल्की बारिश हो रही है. कई इलाकों में तेज बारिश भी देखने को मिली. लगातार हो रही बारिश के चलते सीकर जिले के लोसल, लक्ष्मणगढ़, फतेहपुर सहित अन्य कस्बों में स्थित कई निचले इलाकों में जलभराव हो गया, जिससे लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा. 

ये भी पढ़ें : बांसवाड़ा : करंट लगने से बीजेपी पार्षद योगेश जोशी की मौत

वहीं, मुख्य मार्गों पर जलभराव होने के चलते घंटों तक आवागमन भी बाधित रहा. बारिश से जलभराव होने के कारण आसपास के कई मकानों और दुकानों में पानी भरने से लोगों को काफी नुकसान झेलना पड़ा. 

सीकर में बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव की समस्या देखने को मिली

दरअसल, सीकर जिले में बीती शाम से बारिश हो रही है, जिसकी वजह से मौसम में ठंडक आ गई है. मौसम विभाग के अनुसार जिले में 70 एमएम पानी बरसा है. खेतों में बुआई का समय चल रहा है, ऐसे में बरसात होने की वजह से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं. वहीं, जिलेभर में रुक-रुक कर हो रही बारिश से इस बार अच्छी फसल होने का अनुमान लगाया जा रहा है. 

ये भी पढ़ें : राजस्थान में मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, कई जिलों में हो सकती है भारी बारिश

जिले में आज का न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री दर्ज किया गया है. जबकि इससे पहले शुक्रवार को यहां न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री और अधिकतम तापमान 31 डिग्री दर्ज किया गया था. मौसम विभाग के अनुसार अगले एक दो दिन में जिलेभर में अच्छी बारिश होने की संभावना भी जताई जा रही है.
 
Topics mentioned in this article