विज्ञापन

IND vs ZIM T20 Match: अभिषेक शर्मा, रियान पराग और ध्रुव जुरेल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ एक साथ T20 में किया डेब्यू

जिम्बाब्वे दौरे पर शुभमन गिल भारतीय टीम की कमान संभाल रहे हैं. इस सीरीज के जरिए भारत की ओर अभिषेक शर्मा, ध्रुव जुरेल और रियान पराग ने टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया है. 

IND vs ZIM T20 Match: अभिषेक शर्मा, रियान पराग और ध्रुव जुरेल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ एक साथ T20 में किया डेब्यू
अभिषेक शर्मा, रियान पराग और ध्रुव जुरेल ने किया इंटरनेशनल डेब्यू

IND vs ZIM T20 Match: भारत और जिम्बाब्वे के बीच पांच टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला शनिवार (06 जुलाई) को हरारे में खेला जा रहा है. भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. टी 20 विश्वकप जीतने के बाद रोहित शर्मा, विराट और रविंद्र जडेजा जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के टी20 मैच से संन्यास के बाद भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला खेल रही है. जिम्बाब्वे दौरे पर शुभमन गिल भारतीय टीम की कमान संभाल रहे हैं. 

2 खिलाड़ियों का पहला अंतरराष्ट्रीय मैच

टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम ने 7.1 ओवर में 2 विकेट खोकर 49 रन बनाए हैं. इस सीरीज के जरिए भारत की ओर अभिषेक शर्मा, ध्रुव जुरेल और रियान पराग ने टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया है. तूफानी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और रियान पराग पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे हैं, जबकि ध्रुव जुरेल पहले से ही टेस्ट डेब्यू कर चुके हैं.


अभिषेक शर्मा ने IPL2024 में खेली तूफानी पारी

आईपीएल 2024 में 23 वर्षीय अभिषेक शर्मा की तूफानी बल्लेबाजी देखने को मिली थी. अभिषेक शर्मा ने सन राइजर्स हैदराबाद के लिए इस बार आईपीएल में 200 से अधिक के स्ट्राइक रेट से 16 मैच में 484 रन बनाए. वहीं, रियान पराग ने राजस्थान रायल्स की ओर से 16 मैच में 573 रन बनाए हैं, जबकि विकेटकीपर ध्रुव जुरेल ने राजस्थान की टीम से आईपीएल में 15 मैचों की 11 पारियों में 195 रन बनाए थे.

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, रुतुराज गायकवाड़, रियान पराग, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अवेश खान, मुकेश कुमार, खलील अहमद

जिम्बाब्वे प्लेइंग इलेवन: तदिवानाशे मारुमनी, इनोसेंट कैया, ब्रायन बेनेट, सिकंदर रज़ा (कप्तान), डायोन मायर्स, जॉनाथन कैंपबेल, क्लाइव मैडेंडे (डब्ल्यू), वेस्ली मधेवेरे, ल्यूक जोंगवे, ब्लेसिंग मुज़ारबानी, तेंडाई चटारा

यह भी पढ़ें- T20 WC 2024: हार्दिक की आंखों में आंसू, रोहित-कोहली भी हुए भावुक, चैंपियन बनते कुछ ऐसा था 'हमारे हीरो' का हाल

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
बांसवाड़ा की दीपिका को सीनियर महिला लैक्रोस प्रतियोगिता में मिला बेस्ट गोलकीपर का खिताब, खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने दी बधाई
IND vs ZIM T20 Match: अभिषेक शर्मा, रियान पराग और ध्रुव जुरेल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ एक साथ T20 में किया डेब्यू
Team India's Abhishek Sharma created history, broke Deepak Hooda's record in terms of century, equaled KL Rahul
Next Article
टीम इंडिया के अभिषेक शर्मा ने रचा इतिहास, शतक के मामले में तोड़ा इस खिलाड़ी का रिकॉर्ड, केएल राहुल की बराबरी
Close