विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Sep 25, 2023

Asian Games 2023: जयपुर के निशानेबाज ने जीता गोल्ड, भारत ने विश्व रिकॉर्ड तोड़ मचाई सनसनी

एशियाई खेल 2023 में रुद्राक्ष बालासाहेब पाटिल, ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर और दिव्यांश सिंह पंवार ने 10 मीटर एयर राइफल पुरुष टीम स्पर्धा में भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक जीता.

Read Time: 4 min
Asian Games 2023: जयपुर के निशानेबाज ने जीता गोल्ड, भारत ने विश्व रिकॉर्ड तोड़ मचाई सनसनी

रुद्राक्ष बालासाहेब पाटिल, ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर और दिव्यांश सिंह पंवार की भारतीय निशानेबाजों की तिकड़ी ने सोमवार को एशियाई खेलों में शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए टीम स्वर्ण पदक अपने नाम किया. सोमवार को भारत ने निशानेबाजी में कुल तीन पदक जीते, जिससे निशानेबाजी प्रतियोगिता में भारत दो दिन में पांच पदक जीत चुका है.

विश्व चैंपियन रुद्रांक्ष पाटिल की अगुआई में भारत की 10 मीटर एयर राइफल टीम ने विश्व रिकॉर्ड स्कोर के साथ मौजूदा एशियाई खेलों में देश के लिए पहला स्वर्ण पदक जीता.

ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने इसके बाद व्यक्तिगत स्पर्धा में कांस्य पदक जीता. उन्होंने कांस्य पदक के मुकाबले में रुद्रांक्ष को पछाड़ा जो चौथे स्थान पर रहे.

आदर्श सिंह, अनीष भानवाला और विजयवीर सिद्धू की भारतीय तिकड़ी ने 25 मीटर रेपिड फायर पिस्टल की टीम स्पर्धा में 1718 अंक से इंडोनेशिया के साथ टाई रहने के बाद कांस्य पदक जीता.

रुद्रांक्ष, ओलंपियन दिव्यांश पंवार और ऐश्वर्य की तिकड़ी ने क्वालीफिकेशन दौर में 1893.7 के कुल स्कोर के साथ चीन और दक्षिण कोरिया की मजबूत टीमों को पछाड़ते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया.

कुल स्कोर का पिछला विश्व रिकॉर्ड 1893.3 अंक का था जिसे एक महीने से भी कम समय पहले चीन की टीम ने अजरबेजान के बाकू में विश्व चैंपियनशिप के दौरान बनाया था. दक्षिण कोरिया ने कुल 1890.1 अंक के साथ रजत पदक जीता जबकि 1888.2 अंक के साथ कांस्य पदक चीन की झोली में गया.

भारत के एयर राइफल निशानेबाजों ने दबदबे वाला प्रदर्शन किया. उन्नीस साल के रुद्रांक्ष ने 632.5, तोमर ने 631.6 और दिव्यांश ने 629.6 अंक बनाए. रुद्रांक्ष और तोमर ने आठ निशानेबाजों के फाइनल में भी जगह सुनिश्चित की.

भारत के तीनों निशानेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. दिव्यांश हालांकि निराश होंगे क्योंकि वह एशियाई खेलों के उस नियम के कारण फाइनल में जगह नहीं बना पाए जिसके तहत एक देश के सिर्फ दो निशानेबाजों को ही फाइनल में जगह मिल सकती है.

रुद्रांक्ष क्वालीफिकेशन में तीसरे और तोमर पांचवें स्थान पर रहे. दिव्यांश आठवें स्थान पर रहे और अगर यह विश्व कप, विश्व चैंपियनशिप या और कोई महाद्वीपीय प्रतियोगिता होती तो तीनों भारतीय निशानेबाज फाइनल में जगह बनाते.

भारतीय तिकड़ी की हालांकि स्वर्ण पदक की राह आसान रही. रुद्रांक्ष ने 104.8, 106.1, 103.8, 105.5 106.7 और 105.6 की सीरीज बनाई जबकि तोमर ने 104.1, 105.5, 105.3, 105.7, 105.7 और 105.3 अंक जुटाए.

तोक्यो ओलंपिक 2020 में देश का प्रतिनिधित्व करने वाले दिव्यांश की सीरीज 104.8, 104.3, 104.6, 104.7, 106.3 और 104.9 अंक की रही.

बता दें, दिव्यांश जयपुर के रहने वाले हैं और उन्हें बचपन से ही शूटिंग का शौक था. दिव्यांश को बचपन में ऑनलाइन गेम पब्जी की लत लग गई थी, जिसके चलते उनके पिता अशोक पंवार ने दिव्यांश को उनकी बड़ी बहन मानवी के साथ जयपुर में शूटिंग प्रैक्टिस के लिए भेजना शुरु किया. दिव्यांश इसके बाद दिल्ली आए और उन्होंने कर्णी शूटिंग रेंज में प्रशिक्षण शुरु किया.

दिव्यांश 2019 में आईएसएसएफ विश्व कप में 6 मेडल जीत चुके हैं. जिसमें चार गोल्ड, एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज शामिल है.

यह भी पढ़ें: Asian Games 2023: क्रिकेट से लेकर फुटबॉल तक, जानें किस दिन कौन से गेम में भारतीय खिलाड़ी आएंगे नजर, देखें पूरा शेड्यूल

यह भी पढ़ें:  Asian Games 2023: राजस्थान के खिलाड़ियों का धमाल, नौकायन में भारत को मिले एक से अधिक पदक

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close