Virat Kohli vs Sachin Tendulkar: विराट कोहली (Virat Kohli ) ने अपने जन्मदिन के मौके पर फैंस को निराश नहीं किया. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे क्रिकेट का अपना 49वां शतक बनाकर क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली है.
गौरतलब है कोहली वर्ल्ड कप 2023 के दो मैचों में शतक के करीब पहुंच 49 शतक नहीं बना पाए थे, लेकिन अब उन्होंने सचित तेंदुलकर के शतक की बराबरी कर ली है. सचिन ने वनडे करियर में 463 मैच खेलकर कुल 49 शतक लगाने में सफलता हासिल की थी. वहीं, कोहली ने 289वें मैच में 49 शतक लगाकर धमाका कर दिया. अब कोहली वनडे में सचिन के साथ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.
वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम हैं. तेंदुलकर ने 2278 रन वनडे वर्ल्ड कप में बनाए थे. वहीं, इस मामले में दूसरे नंबर पर रिकी पोंटिंग हैं पोंटिंग ने वर्ल्डकप में कुल 1753 रन बनाए हैं. इसके अलावा कोहली अपने देश में 6000 वनडे रन भी पूरा करने में सफल रहे हैं.
उल्लेखनीय है आज कोहली का जन्मदिन (Virat Kohli Birthday)है. ऐसे में जब युवी ने कोहली को लेकर युवी ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया था और लिखा था कि उन्हें लग रहा है कि विराट आज शतक जरूर पूरा करेंगे. युवराज का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.