विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Sep 12, 2023

IND vs SL, Asia Cup 2023: रोहित शर्मा ने छक्का जड़कर स्टाइल से रिकॉर्ड लिस्ट में बनाई जगह, दिग्गजों को छोड़ा पीछे

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अंतरराष्ट्रीय वनडे में 10,000 रन बनाने वाले भारत के छठे और दुनिया के 15वें बल्लेबाज बन गए हैं. रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ मंगलवार को एशिया कप 2023 सुपर चार मैच में अपना 22वां रन पूरा करते ही यह उपलब्धि हासिल की.

Read Time: 3 min
IND vs SL, Asia Cup 2023: रोहित शर्मा ने छक्का जड़कर स्टाइल से रिकॉर्ड लिस्ट में बनाई जगह, दिग्गजों को छोड़ा पीछे

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अंतरराष्ट्रीय वनडे में 10,000 रन बनाने वाले भारत के छठे और दुनिया के 15वें बल्लेबाज बन गए हैं. रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ मंगलवार को एशिया कप 2023 सुपर चार मैच में अपना 22वां रन पूरा करते ही यह उपलब्धि हासिल की. रोहित शर्मा छक्के के साथ इस मुकाम पर पहुंचे. उन्होंने तेज गेंदबाज कासुन रजिता की गेंद पर उनके सिर के ऊपर से छक्का जड़ा.

भारत की तरफ से रोहित शर्मा से पहले सचिन तेंदुलकर (18,426 रन), विराट कोहली (13,024), सौरव गांगुली (11,363), राहुल द्रविड़ (10,889) और महेंद्र सिंह धोनी (10,773) वनडे में 10,000 रनों का आंकड़ा पार करने में सफल रहे हैं. वहीं रोहित शर्मा ने इस दौरान एक रिकॉर्ड भी बनाया. दरअसल, रोहित शर्मा वनडे में सबसे तेज 10 हजार रनों के आंकड़े तक पहुंचने के मामले में दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं.

रोहित शर्मा का यह टीम इंडिया के लिए 248वां वनडे मैच है और वह 241वीं पारी में 10,000 रनों के मुकाम पर पहुंचे. रोहित शर्मा से आगे केवल विराट कोहली हैं, जिन्होंने 205 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी. सचिन तेंदुलकर 259 पारियों में इस मुकाम पर पहुंचे थे. सचिन इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं.

रोहित दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं जिन्होंने 50 ओवरों की क्रिकेट में तीन दोहरे शतक लगाए हैं. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ नवंबर 2014 में कोलकाता में 264 रन की पारी खेली थी जो वनडे में किसी बल्लेबाज का सर्वोच्च स्कोर है. रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नवंबर 2013 में 209 रन और श्रीलंका के खिलाफ दिसंबर 2017 में नाबाद 208 रन बनाए थे. उन्होंने अब तक इस प्रारूप में 30 शतक लगाए हैं.

आयरलैंड के खिलाफ बेलफास्ट में 23 जून 2007 को वनडे में डेब्यू करने वाले रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वाधिक 2,251 रन बनाए हैं. उन्होंने श्रीलंका और वेस्टइंडीज के खिलाफ भी 1500 से अधिक रन बनाए हैं.

एशिया कप 2023 में श्रीलंका के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा ने 48 गेंदों में 53 रनों की पारी खेली. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के लगाए. रोहित शर्मा इसके साथ ही एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं. रोहित के नाम एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में 28 छक्के हो गए हैं और उन्होंने शाहिद अफरीदी को पीछे  छोड़ दिया है, जिन्होंने 26 छक्के लगाए थे.

यह भी पढ़ें: IND vs SL, Asia Cup 2023: रोहित-कोहली सेमत आधी टीम को किया आउट, आखिरी कौन हैं 'मिस्ट्री स्पिनर' डुनिथ वेललेज

यह भी पढ़ें: Asia Cup 2023: श्रीलंका के खिलाफ मैच में क्यों नहीं मिली श्रेयर अय्यर को जगह, जानिए कारण

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close