विज्ञापन
This Article is From Jan 20, 2025

Kho Kho World Cup 2025: खो खो विश्व कप 2025 जीतकर भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास, पुरुष टीम भी बनी चैंपियन

खो खो विश्व कप जीतने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुशी जाहिर की. पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि आज भारतीय खो खो के लिए एक महान दिन है.

Kho Kho World Cup 2025: खो खो विश्व कप 2025 जीतकर भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास, पुरुष टीम भी बनी चैंपियन

Kho Kho World Cup 2025: भारतीय महिला और पुरुष टीमों ने रविवार को पहले खो खो विश्व कप 2025 के खिताब जीत लिए. भारतीय महिला टीम ने  दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में खेले गए फाइनल में रविवार को नेपाल को 78-40 से हराकर इतिहास रचा है. यह पहला मौका है, जब महिला टीम ने खो खो विश्वकप जीता है. भारतीय महिला खो खो टीम ने शनिवार को सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 66-16 से हराया था. 

पीएम मोदी ने दी बधाई

दोनों टीमों की इस सफलता पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुशी जाहिर की और उन्हें बधाई दी. पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "आज भारतीय खो खो के लिए एक महान दिन है. खो खो विश्व कप का खिताब जीतने पर भारतीय पुरुष खो खो टीम पर अविश्वसनीय रूप से गर्व है. उनका धैर्य और समर्पण सराहनीय है. यह जीत युवाओं के बीच खो खो को और अधिक लोकप्रिय बनाने में योगदान देगी."

एक अन्य पोस्ट में उन्होंने लिखा, "भारतीय महिला टीम को पहली बार खो-खो विश्व कप जीतने पर बधाई! यह ऐतिहासिक जीत उनके अद्वितीय कौशल, दृढ़ संकल्प और टीम वर्क का परिणाम है. "इस जीत ने भारत के सबसे पुराने पारंपरिक खेलों में से एक को और अधिक सुर्खियों में ला दिया है, जिससे देश भर के अनगिनत युवा एथलीटों को प्रेरणा मिली है. उम्मीद है कि यह उपलब्धि आने वाले समय में और अधिक युवाओं के लिए इस खेल को अपनाने का मार्ग प्रशस्त करेगी."

Latest and Breaking News on NDTV

नेपाल को हराकर भारतीय पुरुष टीम बनी चैंपियन

भारतीय पुरुष टीम ने रविवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में खेला गया पहले खो खो विश्व कप 2025 का खिताब जीत लिया है. टीम इंडिया ने फाइनल मैच में नेपाल को 54-36 से हराया. इससे पहले भारतीय महिला टीम ने भी नेपाल को हराकर खिताब अपने नाम किया था. कप्तान प्रतीक वाईकर और टूर्नामेंट के स्टार खिलाड़ी रामजी कश्यप के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारतीय पुरुष टीम ने नेपाल के खिलाफ खेले गए फाइनल में 54-36 से जीत दर्ज की. भारतीय महिला टीम ने भी खो खो वर्ल्ड कप के फाइनल में नेपाल को मात दी थी. महिला टीम ने 78-40 से नेपाल को हराया.

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close