राजस्थान (Rajasthan) में गैंगस्टर नेटवर्क पर अब शिकंजा सख्त होता जा रहा है... लॉरेंस बिश्नोई, (Lawrence Bishnoi) गोल्डी बरार (Goldy Brar) और रोहित गोदारा (Rohit Godara) जैसे कुख्यात अपराधियों के विदेशी ठिकानों की तक एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स यानि एटीएफ ने अपनी पहुँच बना ली है... बीते एक साल में पाँच बड़े गैंगस्टर को विदेश में पकड़वाया जा चूका है... अब अगला निशाना बारह मोस्ट वांटेड अपराधियों पर है... इनके खिलाफ इंटरपोल के रेड कॉर्नर नोटिस जारी किए गए हैं....