12th book Controversy in Rajasthan: Rajasthan में 12वीं की क‍िताब पर व‍िवाद | Madan Dilawar

  • 7:32
  • प्रकाशित: जुलाई 10, 2025

12th book Controversy in Rajasthan: राजस्‍थान में 12वीं की क‍िताब 'आजादी के बाद स्‍वर्ण‍िम इत‍िहास' पर व‍िवाद हो गया. इस बुक में गांधी-नेहरू पर‍िवार सह‍ित कांग्रेसी प्रधानमंत्रियों पर बहुत सारा कंटेंट है, लेक‍िन 11 साल से पीएम मोदी के योगदान पर पढ़ने के ल‍िए बहुत कम जानकारी दी गई है. मोदी को तवज्‍जो नहीं म‍िलने के कारण सरकार ने क‍िताब स्‍टूडेंट्स को नहीं पढ़ाने का फैसला क‍िया है. तर्क है क‍ि सरकार की मंजूरी के बाद ही क‍िताबें बांटी जा रही हैं. बुक को राजस्‍थान माध्‍यम‍िक श‍िक्षा बोर्ड ने तैयार क‍राई है.  

संबंधित वीडियो