Sawai Madhopur News: सवाई माधोपुर स्थित प्रदेश के सबसे बड़े रणथंभौर टाइगर रिजर्व के मध्य स्थित त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग में टाइगर के हमले की आशंका एक बार फिर गंभीर होती जा रही है. रणथंभौर दुर्ग और मंदिर मार्ग में लगातार टाइगर की मौजूदगी देखी जा रही है. बताया जा रहा है कि इस क्षेत्र में करीब 17 से 18 टाइगर लगातार विचरण कर रहे हैं, जो श्रद्धालुओं की जान के लिए बड़ा खतरा बन चुके हैं. किसी भी समय इस मार्ग पर बड़ी अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता.