राजस्थान में इस साल भीषण गर्मी पड़ रही है. वहीं मानसून के आने में देरी और प्री मानसून बारिश नहीं होने से राजस्थान के लोग गर्मी से हलकान हैं. इस बार राजस्थान में तापमान 50 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा दर्ज किया गया है. वहीं लगभग सभी जिलों में तापमान 45-46 डिग्री से ऊपर दर्ज किया गया है. राजस्थान में भीषण गर्मी की वजह से काफी लोग हीट स्ट्रोक का शिकार हुए है. लाखों की तादाद मरीज अस्पताल में भर्ती हुए हैं. जबकि राजस्थान में सरकारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक 16 लोगों की मौत हीट स्ट्रोक से हुई है.