हृदयांश की जिंदगी बचाने की चली मुहिम, इलाज के लिए चाहिए 17 करोड़ का इंजेक्शन

  • 24:06
  • प्रकाशित: फ़रवरी 28, 2024
धौलपुर (Dhaulpur) के मनिया पुलिस थाने (Maniya Police Station) में तैनात सब इंस्पेक्टर नरेश शर्मा (Naresh Verma) का 22 महीने का पुत्र हृदयांश (Hridyansh) जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है. हृदयांश घातक बीमारी spinal muscular atrophy (SMA) से ग्रसित है. इस बीमारी का इलाज अपने देश में नहीं है. इस बीमारी का उपचार zolgensma नामक इंजेक्शन से किया जाता है, जिसकी कीमत करीब साढे़ 17 करोड़ रुपये बताई जा रही है. सोशल मीडिया के माध्यम से सब इंस्पेक्टर नरेश शर्मा (Naresh Sharma) और उनकी पत्नी ने देश के लोगों से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है. पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने भी पुलिस के अधिकारी और कर्मचारियों को मदद के लिए पत्र लिखा है.

संबंधित वीडियो

don_raj_730pm
8:34
दिसंबर 12, 2025 21:11 pm IST
dharna_raj_8pm
2:29
दिसंबर 12, 2025 21:06 pm IST