Rajasthan: सवाई माधोपुर जिले के गंगापुर सिटी ब्लॉक के खंडीप गांव में करीब 18 फीट लंबा अजगर निकला. सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई. इसकी जानकारी नया गांव निवासी स्नैक कैचर रवि मीणा को दी गई, जिसके बाद अजगर का रेस्क्यू किया गया. ग्रामीणों का कहना था कि इतना विशाल अजगर उन्होंने पहले कभी नहीं देखा था. पहली बार इतना बड़ा अजगर देखा. #RajasthanNews #SawaiMadhopur #GangapurCity #SnakeRescue #PythonSighting #WildlifeRescue #RajasthanWildlife #SnakeCatcher #WildlifeEncounters