खरीफ की फसल तो बारिश के कारण बर्बाद हो गई और अब रबी की फसल पर भी संकट के बादल मंडवा रहे हैं । धौलपुर के किसान पार्वती मुख्य नहर में पानी आने का इंतजार कर रहे हैं । सिंचाई विभाग ने अब तक पानी रिलीज नहीं किया है जिससे किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा । रबी की फसलों को अगर समय पर पानी नहीं मिला तो ये खराब हो जाएगी अगर फसल सूखी तो एक बार फिर से किसानों की पूरी मेहनत चौपट हो जाएगी । धौलपुर से देखिए हमारी फिल्म । #dholpur #rabicrops #rajasthan #latestnews #farmers