कोटपूतली (Kotputli) का स्टेट हाइवे (State Highway) अब अपनी बदहाली के आंसू रो रहा है। सड़क पूरी तरह से गड्ढों में तब्दील हो चुकी है, जिसके कारण आए दिन यहाँ सड़क हादसे (Road Accidents) हो रहे हैं। वाहन चालकों का यहाँ से गुजरना दूभर हो गया है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी और प्रशासन (Administration) की नींद नहीं खुल रही है। जनता पूछ रही है—आखिर इन हादसों का जिम्मेदार कौन है? देखिए कोटपूतली से यह ग्राउंड रिपोर्ट। #BadRoads #StateHighway #RajasthanNews #RoadSafety #PWD #KotputliNews #Accidents #SystemFailure #GroundReport