ACB Action: राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) लगातार भ्रष्टाचार पर नकेल कसने को लेकर काम कर रही है और गिरफ्तारियां कर रही है. एसीबी ने अब जल जीवन मिशन में चल रहे खेल को लेकर एक्शन लिया है. एसीबी के विशेष जांच दल (एसआईटी) ने जल जीवन मिशन में कथित गड़बड़ी के मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसमें ठेकेदार, फर्म मालिक, मैनेजर और PHED का तत्कालीन लेखाधिकारी शामिल हैं. अकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. #rajasthan #Jaipur #meripahalngo #jaipur #rlsarajasthan