73rd National Open Shooting Championship में दिखा Jaisalmer के Shooters का जलवा | Rajasthan

  • 2:26
  • प्रकाशित: मार्च 25, 2025

73rd National Open Shooting Championship: 73 वीं नेशनल ओपन शूटिंग चेम्पियनशिप में जैसलमेर के जेएसएम शूटिंग रेंज ने स्कीट मेन में सभी तीन पदक जीतकर इतिहास रच दिया, इस प्रतियोगित में अभिमन्यु सिंह भाटी ने स्वर्ण,शिव प्रताप सिंह बबरा ने रजत व आयुष अरोड़ा कांस्य पदक जीता, आपको बता दें कि 23 मार्च से शुरु हुई यह चेम्पियनशिप 31 मार्च तक चलेगी,इस चेम्पियनशिप में 1100 खिलाडी हिस्सा ले रहे हैं, वहीं स्कीट मेन प्रतियोगिता नें 64 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. #national #shooting #airnationalguard #armynationalguard #championship #philippinenationalpolice #Jaisalmershooters

संबंधित वीडियो