बीकानेर की 92 साल की पानी देवी वर्ल्ड चैंपियनशिप खेलने जाएंगी स्वीडन

  • 7:19
  • प्रकाशित: अप्रैल 02, 2024
Athlete Pani Devi News: कहते हैं कि मंज़िल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है. नोखा तहसील के अणखीसर गांव हाल बीकानेर (Bikaner, Rajasthan) के चौधरी कॉलोनी में रहने वाली 92 साल की महिला पानी देवी गोदारा ने इस कहावत को साकार किया है और युवाओं के सामने एक मिशाल पेश की है. पाना देवी ने हाल ही में पुणे में आयोजित 44वीं नेशनल मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप-2024 में भाग लेकर तीन गोल्ड मेडल (100मी दौड़, गोला फेंक, तश्तरी फेंक) जीते हैं. पाना देवी अब वर्ल्ड चैंपियनशिप खेलने के लिए अगस्त में स्वीडन जाएंगी.

संबंधित वीडियो