राजस्थान के झुंझुझूं में दिनदहाड़े एक युवती का अपहरण हो गया है. इसमें बड़ी बात है कि जिस युवती का अपहरण किया गया है, उसको 12 साल पहले भी किडनैप करके दुष्कर्म किया गया था. हालांकि, 12 साल से अभी तक आरोपी को पुलिस पकड़ नहीं पाई है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी इंद्रामहाली निवासी महेश सैनी के खिलाफ चालान तक पेश कर दिया. कोर्ट ने महेश को स्थायी वारंटी घोषित कर रखा और झुंझुनूं पुलिस ने पांच हजार रूपए का ईनाम घोषित कर रखा है. अब दोबारा युवती के अपहरण की घटना ने पुलिस की संजीदगी पर भी सवाल खड़े कर दिए है.