Ganesh Chaturthi: गणेश उत्सव की आहट ने पूरे शहर को जैसे एक नई ऊर्जा से भर दिया है... 27 अगस्त को जब गणपति बप्पा घर-घर पधारेंगे, तो सिर्फ मूर्तियां नहीं आएंगी. घर घर आएगा विश्वास, आएगी उम्मीद, आएगा वो भाव जिसे शब्दों में बांधना मुश्किल है. बाजारों में रंगों की बहार है, हर दुकान जैसे बप्पा के स्वागत में सजी हो. बच्चों की आंखों में चमक है, बुजुर्गों के चेहरे पर श्रद्धा की मुस्कान है. हर कोई अपने-अपने तरीके से बप्पा को मनाने में जुटा है. किसी ने पंडाल सजाया है, तो कोई अपने दिल को सजा रहा है.