'रीट का प्रेशर, पापा-मम्मी माफ करना, छात्र ने नदी में लगाई छलांग

  • 2:56
  • प्रकाशित: अगस्त 26, 2025

REET Candidate Suicide: धौलपुर के कोतवाली थाना इलाके में 25 साल के छात्र ने छीतरिया ताल में कूदकर सुसाइड कर ल‍िया. सुसाइड नोट में ल‍िखा, "रीट का प्रेशर अब सहन नहीं हो रहा है. पापा-मम्मी मुझे माफ करना. भाई मेरी जान है. पूनम बहन को प्यार नहीं दे पाया." युवक रीट परीक्षा की तैयारी कर रहा था. स्थानीय पुलिस ने एसडीआरएफ की मदद से डेड बॉडी को रेस्क्यू कर जिला अस्पताल के मुर्दाघर में रखवा दिया है. घटना से परिजनों में मातम पसर गया है. #REETExamStress #StudentSuicide #ExamPressure #MentalHealthMatters #DholpurIncident

संबंधित वीडियो