RAS Exam Paper Leak: RAS-2013 पेपर लीक का मास्टरमाइंड अमृतलाल मीणा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. वह राजस्थान के करौली का रहने वाला था. वाराणसी के एक प्राइवेट अस्पताल में 21–23 अगस्त तक भर्ती था, 24 अगस्त को जयपुर लाते समय आगरा के पास उसका निधन हो गया. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए नादौती थाने (करौली) में मामला दर्ज कराया, जांच वाराणसी पुलिस करेगी. परिजनों का आरोप है कि अमृतलाल को जहर देकर मारने की साजिश रची गई है. FIR दर्ज कर सिगारा थाना (वाराणसी) को भेजी गई. #rasexam2024 #paperleak #rasexampaperleak #amritlalmeena #latestnews #rajasthan