YT Hindi Description: राजस्थान में NIA और ATS ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बड़ी कार्रवाई करते हुए आतंकियों के एक बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। छापेमारी के दौरान 6 ठिकानों से 5 संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें 3 मौलवी भी शामिल हैं। इन मौलवियों में दो सगे भाई बताए जा रहे हैं, जिन्हें अलग-अलग मदरसों से पकड़ा गया है। सूत्रों के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी इंटरनेशनल टेरर फंडिंग नेटवर्क से जुड़े हो सकते हैं और इसकी गहन जांच चल रही है। यह कार्रवाई लंबे समय से जुटाई जा रही खुफिया जानकारी और तकनीकी इनपुट के आधार पर की गई है।