Rajasthan News: राजस्थान के राजसमंद जिले के सिंदेसर कला में स्थित हिंदुस्तान जिंक के प्लांट में मंगलवार सुबह भीषण आग लग गई है. ये आग इतनी भयंकर थी कि आसमान में काले धुएं का गुबार दो किलोमीटर दूर से तक देखा जा सकता है. ये आग आर डी माइंस की शाफ्ट में लगी, जिसे बुझाने के लिए तुरंत फायर बिग्रेड को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही रेलमगरा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. इस हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है. #rajasmand #firenews #rajasthannews #breakingnews #rajasthan #buildingfire #aag