धौलपुर (Dholpur) की फल मंडी में भीषण आग लगने की खबर सामने आ रही है. आग लगने की असली वजह सामने नहीं सामने आई है. रात अचानक से आग की लपटों ने फल मंडी की दुकानों को लिया अपने चपेट में आग लगने की वजह से करीब 7 से 8 दुकाने जलकर राख हो गई .