ACB Action in Bhilwara: राजस्थान(Rajasthan) में भ्रष्ट सरकारी अधिकारी और कर्मचारियों के साथ-साथ भ्रष्टाचार पर लगातार कार्रवाई जारी है. इसी कड़ी में शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई भीलवाड़ा(Bhilwara) जिले में हुई. जहां एंटी करप्शन ब्यूरो ने एक रेंजर को एक लाख 90 हजार रुपए रिश्वत राशि के गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार रेंजर की पहचान मांडलगढ़ वन विभाग के रेंजर पुष्पेंद्र सिंह राणावत(Pushpendra Singh Ranawat) के रूप में हुई. #acbaction #bhilwara #anticorruptionbureau #ACBRajasthan #rajasthannews