ACB Action: राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए पीडब्ल्यूडी इंजीनियर दीपक मित्तल के कई ठिकानों पर छापेमारी की है. मित्तल वर्तमान में जोधपुर में कार्यरत हैं और उन पर आय से अधिक संपत्ति रखने का आरोप है. एसीबी ने जयपुर, जोधपुर, उदयपुर और फरीदाबाद में उनके कई ठिकानों पर छापा मारा, जिसमें करोड़ों की अवैध संपत्ति का खुलासा हुआ है. #ACBAction #CorruptionCharges #PWDScandal #HariprasadMeenaCase #RajasthanNews #AntiCorruptionBureau #BriberyAllegations #GovernmentInvestigation #EmbezzlementProbe #DisproportionateAssetsCase #PublicServantScandal #RajasthanGovernment