धौलपुर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नगर परिषद कार्यालय में छापा मारा। एसीबी ने ₹3 लाख से अधिक की रिश्वत लेते हुए पांच लोगों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एक संवेदक के बकाया भुगतान को क्लियर करने के एवज में रिश्वत की मांग की गई थी। गिरफ्तार किए गए लोगों में एक महिला AEN, दो LDC, एक संविदा कर्मी और एक चालक शामिल हैं।