Action On Bajari Mafia : राजस्थान में बजरी माफिया के खिलाफ पुलिस मुख्यालय ने अब तक की सबसे सख्त कार्रवाई करते हुए बड़ा संदेश दिया है. बजरी के अवैध खनन और परिवहन में लापरवाही व मिलीभगत सामने आने के बाद प्रदेश के 5 थानाधिकारियों को निलंबित और 6 थानाधिकारियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है. यह कार्रवाई सतर्कता शाखा द्वारा किए गए गुप्त डिकॉय ऑपरेशन के आधार पर की गई है. डीजीपी राजीव शर्मा के निर्देशों के बाद यह डिकॉय ऑपरेशन किया था. #BajriMafia #RajasthanPolice #DGP #Suspension #BreakingNews #IllegalMining #DecoyOperation #RajasthanNews #ActionAgainstMafia #LatestUpdate #CrimeNewsRajasthan