Electricity connection services: बिजली कनेक्शन सेवाएँ:मार्च माह में जहां सभी विभाग अपने बकाया राजस्व वसूली पर जोर-शोर से लगे हुए हैं वहीं अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड इस बार ज्यादा एक्टिव नजर आ रहा है कल जहां विभाग ने कल खाटूश्यामजी के कनैक्शन काटे थे उसी की तर्ज़ पर आज रींगस सहायक अभियंता कार्यालय विधुत विभाग ने रींगस नगरपालिका क्षेत्र के 5 कनैक्शन काट दिए, बताया जा रहा है कि नगरपालिका पर विधुत विभाग के 1.86 करोड़ के बिल बकाया है। #Electricityconnectionservices #sikarnews #viralvideos #latestnews